विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए पुरूषोत्तम कंवर ने मतदाताओं, आमजनों का जताया आभार
कटघोरा: पुरूषोत्तम कंवर ने मतदाताओं एवं विधानसभा निर्वाचन में लगे लोगो का जताया आभार
विधानसभा निर्वाचन 2023 में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार पुरुषोत्तम कंवर ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं और आम जनता का आभार व्यक्त किया है। लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढक़र मतदान में भाग लेने वाले युवा से लेकर वृद्ध और शारीरिक तौर पर अक्षम होने के बावजूद बूथ तक पहुंचकर मतदान करने वाले मतदाताओं के प्रति उन्होंने आभार जताया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल और सभी अनुषंगी संगठनों के प्रति भी कंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पूरे चुनाव प्रचार में एवं मतदान दिवस तक हर कदम पर साथ देने वाले समस्त कटघोरा विधानसभा क्षेत्रवासियों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं के प्रमुखों के प्रति भी श्री कंवर ने आभार जताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में लगे मतदान अधिकारियों, जिला प्रशासन, सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन एवं कर्मियों की भी अहम भूमिका रही।