प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रोजगार सहायक की अवैध वसूली, कलेक्टर से कार्यवाही की मांग,

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रोजगार सहायक की अवैध वसूली, कलेक्टर से कार्यवाही की मांग,

गौरेला पेंड्रा मरवाही; जिले में सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली का एक ताजा मामला सामने आया है, दरअसल मरवाही जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लटकोंनी खुर्द में ग्रामीणों का आरोप है की रोजगार सहायक रेखा तांडिया और उसके पति आनंद कुमार के द्वारा आवास योजना के नाम पर 200 से लेकर 500 रुपए लिया गया है, और अन्य पंचायत के कार्यों के लिए भी पैसों की मांग की जाती है, और रोजगार सहायक के द्वारा सभी शासकीय कार्य को रोक देने की भी धमकी दी जाती है,

पूरे मामले में ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन देकर रोजगार सहायक पर कड़ी कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने की मांग की गई है देखना दिलचस्प होगा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के नाम पर पंचायत कर्मियों के द्वारा ही हो रहे अवैध वसूली पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है,

रोजगार सहायक से जानकारी लेने के लिए जब फोन से संपर्क किया गया तो, रोजगार सहायक के पति द्वारा इस बात की पुष्टि की गई की हा हमारे द्वारा पैसे तो लिए गए है,

सरपंच ग्राम पंचायत लटकोनी खुर्द

इस मामले में सरपंच ने कहा कि इस संबंध में मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है,