शिक्षा के मंदिर को अपवित्र करता शिक्षक, हाईस्कूल प्रिंसिपल का नशे में धुत वीडियो वायरल,
शिक्षा के मंदिर को अपवित्र करता शिक्षक, हाईस्कूल प्रिंसिपल का नशे में धुत वीडियो वायरल,
कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के कर्री गांव के एक शिक्षक का शराब पीकर विद्यालय पहुंचने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि वह रोज स्कूल में शराब पीकर पहुंच रहे हैं। इस कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने शीघ्र शिक्षक को हटाने की मांग की है।
दरअसल जिले के अंतिम छोर में संचालित हाईस्कूल कर्री के प्राचार्य अनिल कुमार कोरी के शराब के नशे में धुत एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, सूत्रों की माने तो शुक्रवार को नशे की हालत में स्कूल के बच्चों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे ,इसके पूर्व भी वे स्कूल में दारू पार्टी करते रहते है जिससे वहां पढ़ाने वाले अन्य शिक्षक परेशान रहते है ,जिसकी शिकायत बच्चों ने कई बार सरपंच से की थी , अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से शिक्षक विद्यालय में शराब पीकर आ रहा है। उन्हें कई बार समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
शिक्षा के मंदिर को अपवित्र करते प्रिंसिपल
दरअसल शुक्रवार को प्रिंसिपल स्कूल में दारू पार्टी कर नशे में धुत होकर बच्चों को अपशब्द कह रहे थे जिसकी जानकारी किसी ने सरपंच को दी सरपंच ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल स्कूल पहुँची ,वहां का नजारा देख वो भी आश्चर्यचकित हो गई स्कूल टाइम में पूरा स्कूल बच्चे विहीन था ,अन्य शिक्षकों से जानकारी लेने पर पता चला की प्रिंसिपल द्वारा बच्चों से अपशब्द बोलने के कारण सभी बच्चे स्कूल छोड़कर घर चले गए हैं, तथा शराब सेवन के लिए इस्तेमाल किए गए चिखना वहां पर फैला पड़ा था,
जिला शिक्षा अधिकारी रहते है मेहरबान ,कार्यवाही के नाम पर देते है मन माँगी स्कूल
कर्री के प्राचार्य के लिए यह कोई नई बात नहीं है ,शराब का सेवन कर विद्यालय आना ,बच्चों से अपशब्द कहना ,पालको से बत्तमीजी करना यह इनका दिनचर्या में शामिल है , इनकी शिकायत होने पर अधिकारियों की चांदी हो जाती है ,और अधिकारी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं,
जिला शिक्षा अधिकारी इन पर हमेशा मेहरबान रहते हैं ,शिकायत होने पर इनके द्वारा चाही गई विद्यालय का प्रिंसिपल बना देते है ,उनके इस प्रकार से संरक्षण देने से भला उनकी कार्यशैली कैसे बदलेगी ,क्योंकि ये तो वही हाल हो गया है कि जब सैया भय कोतवाल तो डर काहे का ,आप करते रहो शिकायत हम नही सुधारने वाले,
पूर्व भी कलेक्टर जनचौपाल में हो चुकी है शिकायत
शिक्षक अनिल कुमार कोरी इससे पहले पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ही लैंगी हाईस्कूल में प्राचार्य रहे जहाँ उनके शराबखोरी से तंग होकर कुछ शिक्षको ने अपना ट्रांसफर अन्य स्कूल करा लिया था ,जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत लैंगी ने जिला शिक्षा अधिकारी से किया था, परंतु कार्यवाही न होने पर सभी ग्रामवासियों ने कलेक्टर जनचौपाल में इसकी शिकायत की थी ,जिसपर क्या कार्यवाही हुई आज तक ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है,