DMF घोटाला: कटघोरा के तत्कालीन जनपद सीईओ, विरेन्द्र सिंह राठौर के घर ईडी का छापा – ED ने लिया कस्टडी में
कटघोरा के तत्कालीन जनपद सीईओ,
विरेन्द्र सिंह राठौर के घर ईडी का छापा – ED ने लिया कस्टडी में, DMF घोटाला
कोरबा, मनोरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र कुमार राठौर के सरकारी निवास पर ईडी ने कार्रवाई की है। CEO राठौर के सुबह 5 बजे ED की टीम पहुंची थी और दोपहर 3 बजे तक पूछताछ करने के बाद जनपद सीईओ को ED कस्टडी में ले लिया गया था,सूत्रों के मुताबिक IAS रानू साहू से तार जुड़ रहे हैं। जिसको लेकर ईडी ने सीईओ को हिरासत में ले लिया है। जहां सीईओ से पूछताछ की जाएगी।
जनपद सीईओ के मनोरा स्थित सरकारी निवास के अलावे उनके निजी निवास पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। सभी ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी है। जानकारी के अनुसार IAS रानू से तार जुड़े हैं। तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू कोरबा में थी, तब ये जनपद सीईओ कटघोरा थे। उस समय डीएमएफ की राशि की जमकर बंदरबांट की गई थी। इस वजह से इनके यहां भी छपा पड़ा है। विधानसभा चुनाव से पहले इनका तबादला जशपुर किया गया था।