Marwahi विधायक के नाम पर पैसों की मांग, सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मामला मरवाही विधानसभा का है जहाँ राज्य गठन के बाद यह पहला मौका था जब भाजपा ने अपनी जीत दर्ज की, और प्रणव मरपच्ची को विजयी बनाया, सरल स्वभाव के प्रणव मरपच्ची जो पूर्व सैनिक भी है, गौरतलब है की भाजपा विकाश और सुशासन वाली पार्टी है, लेकिन अब मरवाही विधानसभा के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी और विधायक के नाम पर लूट खसोट करने में लगे हुए है,
दरअसल सोशल मीडिया में एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे विधायक का नाम लेकर कुछ सहयोग पैसों की मांग की जा रही है, वसूली विधायक के नाम पर ही हो रही है जो की गंभीर विषय है, जिस पर विधायक को संज्ञान लेना चाहिए .
इस ऑडियो की पुष्टि lallanguru .com नही करता है,
उक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई , जिसमें मरवाही के विधायक के नाम पर भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष धान मंडी के प्रबंधक से राशि की मांग कर रहे है, मामले की जानकारी के लिए विधायक मरवाही से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर संपर्क नही हो पाया .