KORBA आरईएस विभाग मे ठेकेदारों को खाने के लाले प्रभारी कार्यपालन अभियंता के भरोसे कोरबा जिले का यह विभाग,
कोरबा जिले का ग्रामीण यांत्रिकी विभाग इन दोनों भारी चर्चा में है ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर से लेकर रायपुर तक मंत्री मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक को ज्ञापन देकर निर्माण कार्यों के भुगतान संबंधी ज्ञापन सौंपा है ठेकेदारों का आरोप है कि प्रभारी कार्यपालन अभियंता आर. ई. एस के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं आलम यह है कि ठेकेदारों को खाने के लाले पड़ गए प्रभारी ई के द्वारा कागजों का हवाला देकर लगभग चार महिने से ठेकेदारों को घुमाया जा रहा है,
KORBA आरईएस विभाग मे ठेकेदारों को खाने के लाले प्रभारी कार्यपालन अभियंता के भरोसे कोरबा जिले का यह विभाग
ठेकेदारों ने की अपील कलेक्टर साहब अब घर चलना भी मुश्किल है स्कूल की फीस घर का राशन दुकानदारों का तगादा से परेशान एक ठेकेदार ने तो यहां कह दिया कि उधार वाले व्यापारी से इतना परेशान हूं कि आत्महत्या के आलावा और कोई उपाय नहीं है
क्या है पुरा मामला मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के मद से शिक्षा विभाग के स्कूलों के मरम्मत का निर्माण एजेंसी सरकार ने ग्रामीण यांत्रिकी को विभाग कोरबा को बनाया था विभाग में निविदा निकाल कर मरम्मत कार्य ठेकेदारों को आबंटित किया था कार्य तो हुआ लेकिन भुगतान के ठेकेदार रोज अधिकारियों का चक्कर लगा रहे लगभग 17 करोड़ का भुगतान राज्य सरकार ने अभी हाल ही में जारी किया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के निलंबन के खाली होने के बाद अपर कलेक्टर श्री साहू को जिला शिक्षा कार्यालय का कार्यभार मिला उसके बाद भी शिक्षा विभाग से निर्माण एजेंसी तक राशि ट्रांसफर करने के लिए कोई अधिकारी रुचि नहीं ले रहा है