सरपंच दोषी, तो एसडीओ, इंजीनियर, सचिव क्यों नहीं ! गोंगपा घेरेगी कलेक्ट्रेट
आदिवासी सरपंचों के विरुद्ध राजनैतिक द्वेषपूर्ण वसूली का आरोप,
कोरबा। पाली जनपद सीईओ के द्वारा एसडीएम को वसूली वाले सरपंच-सचिवों की सूची सौंपे जाने के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा का आरोप है कि जनपद पाली के आदिवासी सरपंचों के विरुद्ध राजनैतिक द्वेषपूर्ण वसूली की जा रही है। अध्यक्ष जगत राम नेताम सहित पदाधिकारियों ने बताया कि प्रकरणों में निष्पक्ष विधिसम्मत कार्यवाही नहीं होने से ज्ञापन प्रेषित दिनांक से 7 दिवस के भीतर ज्ञापन को सूचना मानते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अनिश्चितकालीन धरना, कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
कहा गया है कि विगत दिनों जनपद पंचायत पाली अंतर्गत पूर्व एवं वर्तमान सरपंचों के विरुद्ध राशि गबन के आरोप में वसूली किये जाने हेतु सूची प्रेषित किया गया है किन्तु जनपद अंतर्गत वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनांर्गत विकास कार्यों (सीसी रोड) की स्वीकृति, कार्यों की पूर्णता व अंतिम सत्यापन एवं अंतिम भुगतान के 1 वर्ष पश्चात् विभिन्न ग्राम पंचायतों के विरुद्ध कार्य से अधिक राशि भुगतान होने पर सिर्फ और सिर्फ एकतरफा सरपंच को ही आरोपी बनाया गया है जो कि अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अनुभाग पाली में लंबित व विचाराधीन है।
कार्य पूर्णता पश्चात उक्त प्रकरण में स्वीकृत विकास कार्यों में मूल्यांकनकर्ता सब इंजीनियर, सत्यापनकर्ता एसडीओ सहित तत्कालीन सचिव को आरोपी नहीं बनाया जाना राजनैतिक द्वेष व प्रश्नाधीन प्रतीत होता है। पंचायतों में निर्वाचित कम पढ़े-लिखे भोले-भाले आदिवासी पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना पंचायती राज अधिनियम का दुरूपयोग है, जिससे सभीअसहज व भयभीत हैं।
0 राशि जमा किया फिर भी नाम आया,
युवा मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत पोड़ी में पूर्व सरपंच श्रीमती मालती राज तत्कालीन सचिव मोहन कौशिक के विरुद्ध वसूली पर राशि 55 हजार जमा किये जाने के बाद भी उक्त प्रकरण आज तक विचाराधीन रखकर नस्तीबद्ध नहीं कर पद का दुरूपयोग किया गया है।