गौरेला पेंड्रा मरवाही: सहायक कोषालय अधिकारी को लेकर निर्वाचन आयोग व अन्य से शिकायत,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सहायक कोषालय अधिकारी बबिता शर्मा को लेकर भाजपा नेता ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। यह आशंका जताई गई है कि उनके यहां रहने पर चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है। जिले के भाजपा सह संयोजक सोशल मीडिया दीपक शर्मा द्वारा लिखित शिकायत केंद्रीय भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली, जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही से की है।

उनकी शिकायत है कि सहायक कोषालय अधिकारी बबिता शर्मा लगातार 8 वर्षो से लगातार एक ही स्थान में कार्यरत है, जबकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक ही स्थान पर 3 वर्षो से अधिक तक रहने वाले अधिकारी को स्थानांतरित किया जाना था,किंतु आज दिनांक तक इनको नही हटाया गया है, जिससे चुनाव प्रभावित हो सकता है,

उक्त मामले की शिकायत प्राप्त हुई है, जांच कर जल्द ही उचित कार्यवाही की जायेगी,

आनंद रूप तिवारी जिला उप निर्वाचन अधिकारी, गौरेला पेंड्रा मरवाही