DGP अशोक जुनेजा को मिला एक्सटेंशन, 6 महीने के लिए और बने रहेंगे DGP,
- DGP अशोक जुनेजा को मिला एक्सटेंशन, 6 महीने के लिए और बने रहेंगे DGP,
रायपुर। 4 अगस्त 2024 को रिटायर हो रहे पुलिस के मुखिया अशोक जुनेजा को 6 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया है वह फरवरी 2025 तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद DGP की दौड़ में शामिल अरुण देव गौतम, हिमांशु गुप्ता, और एसआरपी कल्लुरी को अभी और करना पड़ेगा इंतजार, नवंबर 2023 में सेवानिवृत होने वाले अशोक जुनेजा पूर्व सरकार के आशीर्वाद से 4 अगस्त 2024 तक पुलिस परिवार के मुखिया के पद पर आसीन थे।
छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में अशोक जुनेजा पहले डीजीपी होंगे जिन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जा रहा है अभी तक छत्तीसगढ़ में किसी भी डीजीपी को एक्सटेंशन नहीं दिया गया था पूर्व में दो चीफ सेक्रेटरी के एक्सटेंशन के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था किंतु उसे पर मुहर नहीं लग पाई थी।