ktg news : कन्या हाईस्कूल के पास अतिक्रमण.. मनचलों की हरकतों से छात्राएं परेशान.. नगर पालिका केवल नोटिस थमा कर रहा खानापूर्ति.. कार्यवाही शून्य.

कोरबा/कटघोटा 28सितम्बर 2024 : बालिका शिक्षा को बढ़ाने और शिक्षा परिसरों के आसपास सुरक्षित वातावरण देने के लिए लगातार दावे किए जा रहे हैं लेकिन कई स्थान पर काम होता नहीं दिख रहा है। जिले के कटघोरा कस्बे में बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने चौराहा पर अतिक्रमण बढ़ने से मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। स्कूल के अवकाश के दौरान मनचलों की हरकतों से छात्राओं को काफी दिक्कत हो रही है।

लोगों ने बताया कि कटघोरा नगर के शहीद वीर नारायण चौराहे पर पहले इस तरह के हालात नहीं थे। कुछ समय पहले एक-दो दुकान लगनी शुरू हुई। फिर देखादेखी इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। यह सब अतिक्रमण का हिस्सा है। कई प्रकार की दुकानें यहां लग रही है। संचालकों की उपस्थिति से नगर पालिका को किसी प्रकार का लाभ नहीं है। फिर भी वह यहां इस प्रकार के काम-धंधे को एक तरह से बढ़ावा देने में लगी है। अतिक्रमण का विस्तार होने के चक्कर में नगर के लिए प्रस्तावित योजनाओं के सामने जहां चुनौती खड़ी हो गई है वहीं हायर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को हर दिन असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

छात्राओं के अनुसार स्कूल आने और पूरी छुट्टी होने पर यहां से निकलने के दौरान दुकानों के आसपास मनचलों का समूह मौजूद रहता है। उनकी ओर से अभद्र कमेंट पास किए जाते हैं। विरोध या आपत्ति करने का मतलब मुसीबत को बढ़ाने का है। पुलिस के संज्ञान में इस बात को लाया गया है। एसडीएम रोहित सिंह को अतिक्रमण के बारे में जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित करने की बात कही।

नोटिस दिया पर कार्रवाई नहीं

इससे पहले इस विषय को नगर पालिका की जानकारी में लाया गया था जिस पर सीएमओ के द्वारा यहां अतिक्रमण करने वालों को नोटिस थमाया गया। लेकिन इसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे अतिक्रमणकर्ता राहत महसूस कर रहे हैं और धड़ल्ले से अतिक्रमण करते जा रहे हैं।