Skip to content
कोरबा। अविभाजित बिलासपुर जिले में कोरबा की सबसे पुरानी तहसील कटघोरा को कोरबा जिला से पृथक कर नया जिला गठित करने की मांग ने फिर जोर पकड़ा है। कांग्रेस शासन काल में जहां इस मुद्दे को हवा दी जाती रही वहीं भाजपा की सरकार बनने उपरांत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार में भी यह मांग उठी है।
कटघोरा के आकाश शर्मा ने आवेदन देते हुए कटघोरा अनुविभाग को पृथक जिला बनाए जाने की मांग पूरी करने की अपील मुख्यमंत्री से की है।
बता दें कि कांग्रेस शासन काल में राज्य शासन ने यहां अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद सृजित करते हुए पदस्थापना भी कर दी है। कयास लगाए जा रहे थे कि ADM और ASP स्तर के अधिकारी की पदस्थापन होने के बाद जल्द ही कटघोरा को पृथक जिला का दर्जा दिया जाएगा। हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। देखना यह है कि सुशासन तिहार में की गई इस मांग का निराकरण किस हद तक शासन द्वारा किया जाएगा….?
