गौरेला पेंड्रा मरवाही: धर्म जागरण के तत्वाधान में आयोजित हनुमंत जन्मोत्सव 2025 पर उमड़ा जनसैलाब , लगभग 7000 लोग मनमोहक गाजे – बाजे व डी• जे• में झूम उठे, आकर्षक झांकिया , जीवंत रामदरबार बनी आकर्षण का केन्द्र !
जिला :: गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही के गौरेला नगर में हनुमान जन्मोत्सव 2025 को धूम – धाम व उत्साह पूर्वक मनाने हेतु सदा की भांति संकल्पित होकर धर्म जागरण की जिला टोली तथा नगर व जिले के सर्वहिन्दु समाज के सनातनी जनों ने ,इस अवसर पर विशिष्ट तैयारी की जिसमें एक ओर उज्जैन की तर्ज पर महाकाल धमाल एवं कालों के काल महाकाल गौरा संग नन्दी पर सवार थे तो दूसरी ओर औघड़ नृत्य करते नजर आए , राम जी सीता मैया संग रथ पर सवार थे , रोड लाइट , छत्र ,आतिश बाजी , एक से बढ़कर एक अलग – अलग पांच प्रकार के डी• जे• तथा धुमाल पार्टी के नगर के लोगों की भीड़ से पूरा शहर की सड़कें घण्टों जाम थी , नगर में लगभग 20 से ज्यादा प्रमुख स्थानों पर बजरंगी के भक्तों ने सुबह से ही भण्डारा चालू कर दिया था ! नगर भ्रमण पश्चात , भारत माता चौक में हनुमान चालीसा तथा राम स्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया गया ! उक्त अवसर पर धर्म जागरण जिला संयोजक – दीपक शर्मा ने नगर के सनातनी बंधुओं सहित सर्व हिन्दु समाज के लोगों को उक्त आयोजन में सम्पूर्ण समर्पण हेतु आभार ज्ञापित किया एवं नगर के नवयुवकों द्वारा गठित भपका गैंगके सदस्यों को विशिष्ट धन्यवाद ज्ञापित किया !
इस अवसर पर सुनील सोनी , वरूण मेववानी , अमित सोनी , रितेश गर्ग , अमित तिवारी , मनीष अग्रवाल जी , पुष्पेन्द्र त्रिपाठी , संदीप जायसवाल , संतोष तिवारी , निलेश साहू , शंकर सोनी , पप्पु गुप्ता , मौसम ताम्रकार , कालू शर्मा , प्रशांत शर्मा ,सन्नी आगवानी नीरज जायसवाल , अभिषेक जायसवाल , यश शर्मा , सार्थक मेहता , मोहित सिंह ( मन्नू भाई ) , छबिलाल साहू जी , राहुल अग्रवाल , विकास चक्रधारी , खुनू ठाकुर , राकेश साहू , राहुल जायसवाल , सिद्धु , सचिन जैन , बृजलाल राठौर,,,,इत्यादि व नगर के सभी सनातनी जन एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी अनुशांगिक संगठन के लोग उपस्थित थे !