जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को हटाने जल्द हीं मुख्यमंत्री से मिलेंगे दो ब्लाक अध्यक्ष और दो नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता_जिला जीपीएम
जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को हटाने जल्द हीं मुख्यमंत्री से मिलेंगे दो ब्लाक अध्यक्ष और दो नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता_जिला जीपीएम
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले की राजनीती एक बार फिर गर्मा गयी है ,बिना कोई नोटिस के और कोई कारण के गौरेला और पेंड्रा के ब्लॉक अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष जीपीएम मनोज गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया और न्यूज़ में हटाने की बात पर गौरेला पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष और दो नगर पंचायत अध्यक्ष और जिले के सारे बड़े कांग्रेसी नेता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की जिस जिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री दो बार हटाने के लिए संगठन बैठक में बोल चुके हो वो जिला अध्यक्ष बिना नोटिस और कारण के ब्लाक अध्यक्ष हटा रहा है जबकी मनोज गुप्ता द्वारा कोई संगठन का कार्य नहीं किया जाता केवल विधायक के पीछे घूमने का कार्य कर रहे है ,जिला कांग्रेस की बैठकों को ब्लॉक अध्यक्ष को बैठने तक नहीं दिया जाता ना कोई सूचना देते ,जबकी इनके द्वारा जो आरोप लगाया गया है वो निराधार है हमने चार महीना पहले ही बूथ और सेक्टर कमेटी का लिस्ट उनको दे दिये है ,
आगे अमोल पाठक और प्रशांत श्रीवास ने कहा मनोज गुप्ता अपनी नाकामी छुपा रहे है ,उनके द्वारा बैठकों में कार्यकर्ताओ को बुलाया ही नहीं जाता ,उनके व्यापारी मित्र मंच में बैठते है ,जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को मंच में जगह नहीं देते ,जितने भी अन्य संगठन के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष है उनको कभी मीटिंग की सूचना नहीं देते । कुल मिलाकर इनके द्वारा राजनीती को व्यपारीकरण किया जा रहा है जो कांग्रेस को नुकशान पहुंचा रहा है ,इनके बैठक में 20 लोग से ज़्यदा लोग की उपस्थित नही रहती । मनोज गुप्ता को ये भी कहा जा रहा है वो अपने गांव के ही व्यक्ति को विधायक का निज सहायक रखकर सारे दलाली का खेल रहे है । बताया जा रहा है की गौरेला पेंड्रा के ठेकेदारों को ही सभी निर्माण कार्य पुलिया, सी सी रोड, दिया गया है ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सभी विभागों के कार्यों के जाँच करवाने की मांग भी की जाएगी।