“तैं मोर दिल” – करिश्मा स्टूडियो के बैनर तले बना यह गाना, छत्तीसगढ़ का लव एंथम बन गया है

छत्तीसगढ़ का अपना लव एंथम – तैं मोर दिल
इस वैलेंटाइन डे पर छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री के सभी प्रदेशवासियों को, छत्तीसगढ़ को एक ऐसा गीत भेंट किया है जो कि, रिलीज़ के बाद से ही सभी के जुबां और दिलों पर बस गया है.
“तैं मोर दिल” – करिश्मा स्टूडियो के बैनर तले बना यह गाना, छत्तीसगढ़ का लव एंथम बन गया है. इस गीत को प्रवीण जाधव एवं वैजन्ती यादव ने अपने सुरों से सजाया है, वही इसके संगीतकर है परवेज़ खान, जो पिछले कई वर्षों से, करिश्मा स्टूडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री में नयेपन का जादू बिखेर रहे हैं.
करिश्मा स्टूडियो के मैंनेजिंग डायरेक्टर आर जे रेहान से हुई चर्चा के अनुसार, छत्तीसगढ़ की हरियाली के बीच शूट किया गया ये गीत, छत्तीसगढ़ के ही कलाकारों प्रेरणा एवं प्रवीन पर फिल्माया गया है. वहीँ नृत्योम इंस्टिट्यूट से कोरियोग्राफर ओम चंदेल, विडियो के लिए एम रॉक एंजेल,
गाने को अपने खूबसूरत अल्फ़ाज़ों से सजाया है सलाम ईरानी ने,
वही गबरू द मेंस स्टोर एवं क्वींस द डिज़ाइनर हब से शानदार वार्डरोब और दीप टोप्पो का मेक –अप के साथ-साथ, इस गीत का म्यूजिक कम्पोजीशन, प्री एवं पोस्ट प्रोडक्शन सब कुछ करिश्मा स्टूडियो द्वारा, छत्तीसगढ़ में ही किया गया है, और इसकी क्वालिटी, किसी आउटडोर शूट एवं कास्ट- क्रू से कहीं कम नहीं लगती. इससे इंडस्ट्री में, लोकल या इन-हाउस प्रोडक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा
करिश्मा स्टूडियो के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल करिश्मा स्टूडियो – हमर छत्तीसगढ़ पर इस विडियो के व्यूज एवं लाइक्स में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही.