युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में दिया गया सफाई महिला कर्मचारियों को सम्मान

जेल गांव_अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं का सम्मान किया गया उसी प्रकार जेल गांव अयोध्यापुरी में सफाई महिला कर्मचारियों हृदय पूर्वक सम्मान दिया गया। सफाई महिला कर्मचारियों का समाज एवं प्रत्येक घर में महत्वपूर्ण स्थान बन गया है। कॉरोना काल में जहां सभी लोग अपने घर में थे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे थे तब यह निस्वार्थ बिना खतरों से डरे कोरोना योद्धा बनकर निरंतर अपने कार्य का सेवा देते रहे।
इन महिलाओं को जितना भी सम्मान दिया जाए समाज में वह कम है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद यह बड़े प्रेम से अपने कार्य को करके समाज को साफ सुथरा रखती रही। ऐसे गौरवान्वित करने वाले कार्य को देखते हुए युवा कांग्रेस कोरबा की ओर से इन महिलाओं को हृदय पूर्वक सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के पहुना पार्षद सुनील पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर जैन , एल्डरमैन आशीष अग्रवााल युवा कांग्रेस कोरबा महासचिव सिमरन गार्डिया, राजा ज्वेलर्स के संचालक प्रदीप सोनी , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रूबी तिवारी, उमा एवं समस्त युवा कांग्रेस की उपस्थिति रही।‏