अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अवसर पर दर्री थाना प्रभारी श्री चेलक द्वारा लल्लन गुरु चीफ ब्यूरो व महिला पत्रकार सिमरन गार्डिया को नारी शक्ति का सम्मान दिया गया।

 

दर्री_ कोरबा

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पत्रकार सिमरन गार्डिया को दर्री थाना प्रभारी के द्वारा मिष्ठान और उपहार से उनके कार्य को देखते हुए सम्मान किया गया।

दरी थाना प्रभारी श्री चेलक ने कहा हर एक महिला सम्मान का कार्य करती हैं वह घर के साथ साथ बाहर के कार्य को भी बहुत ही भली-भांति बड़े प्रेम और निष्ठा भाव से निभाती है।

प्रत्येक नारी अपनी जिम्मेदारी को बड़े प्रेम से निभाती हैं ऐसे में महिला पत्रकार सिमरन गार्डिया के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मान दिया गया।