पौरुष होंगे यातायात प्रभारी

कोरबा _*सिमरन गार्डिया*

पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने रक्षित निरीक्षक संजय साहू को यातायात थाना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए इसकी जिम्मेदारी निरीक्षक पौरुष पूर्रे को सौंप दिया है लंबे समय से रक्षित निरीक्षक संजय साहू यातायात का प्रभार संभाल रहे थे उनके स्थान पर रक्षित केंद्र के निरीक्षक और उस पूरे को प्रभारी यातायात के रूप में पदस्थ किया गया है कुछ दिन पूर्व ही रामपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे निरीक्षक और उस पूरे का स्थानांतरण किया गया था तदुपरांत उन्हें यातायात प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।