पार्षद पति पर हमला करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार/ रामपुर पुलिस ,साइबर सेल का रहा महत्वपूर्ण योगदान

रामपुर, थाना-कोतवाली, अन्तर्गत दिनांक 08.03.2021 को वार्ड क्रमांक 24 महिला पार्षद श्रीमती आशा जायसवाल के पति श्री रामप्रकाश जायसवाल नगर निगम साकेत भवन अपने पडोसी साथी रविकांत सिंह के साथ अपने दो पहिया बुलेट वाहन में शायं करीबन 05.30 बजे गए थे। जहाॅ काम करने के बाद वापस अपने साथी के साथ बुलेट में साकेत भवन से एम.पी.नगर जा रहे थे। बुलेट को स्वयं रामप्रकाश जायसवाल चला रहा था एवं पीछे में रविकांत सिंह बैठा था। रिशु बार के पास अज्ञात हमलावर पीछे से वाहन के दाहिने तरफ से ओव्हरटेक कर, मोटर सायकल के पीछे में बैठा व्यक्ति रामप्रकाश को चाकू से हमला कर फरार हो गया। दोनो हमलावर दो पहिया वाहन में थे। वाहन चलाने वाला व्यक्ति काला टी शर्ट पहना था। दोनो के चेहरे मेे गमछा से बंधा हुआ था। जो चाकू से हमला कर निहारिका रोड की ओर फरार हो गए थे।
प्रार्थी रविकांत सिंह निवासी एम0पी0नगर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चैकी-रामपुर में अप.क्र.-165/2021, धारा-307,34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, (भापुसे) द्वारा स्वयं कमान संभालते हुए सी.एस.पी. कोरबा श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग 03 टीम गठित किया गया। निरीक्षक दुर्गेश शर्मा स्वयं अपने टीम के साथ मैदानी एवं टेक्निीकल कार्य में लग गए थे। एक टीम साकेत भवन से प्रार्थी के घर तक एवं आरोपी के फरार होने के रूट को फालो करते हुए कार्य कर रही थी। एक टीम संदेहियो के मोबाईल नंबरो का डाटा एनालिसेस किया जा रहा था।
पुलिस की टीम के द्वारा दिनांक 08.03.2021 से दिनांक 11.03.2021 तक लगातार अज्ञात हमलावरों की पतासाजी में लगी हुई थी। मुखबीर तंत्र को भी एक्टिव किया गया था। हमलावर 02 की संख्या में थे। घटना में प्रयुक्त बाईक पुरानी हीरो होण्डा ब्लेक कलर की एवं सामने का चक्का एलआईव्हील, पीछे का चक्का रिंग लगा हुआ था। सामने का नंबर प्लेट में ।चर्् ब् लिखा था जो अस्पष्ट था। बाईक चलाने वाला हमलावर काला कलर का टी शर्ट पहना हुआ था। उसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी। करीब 50 से उपर सीसीटीव्ही फूटेज का पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पता तलाश के दौरान अवलोकन किया गया। परंतु आरोपियों का चेहरा गमछे से बंघे होने के कारण आरोपियों को चिन्हांकित करने में पुलिस को दिक्कत आ रही थी। पुलिस की टीम के द्वारा आह्त रामप्रकाश जायसवाल के व्यक्तिगत व व्यावसायिक दुश्मनों के संबंध में भी गोपनीय रूप से पतासाजी की जा रही थी कि इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि पार्षद पति के वार्ड के ही दो लडके घटना दिनांक से फरार है पुलिस की टीम द्वारा सूचना की पुष्टि होने उपरांत उक्त संदेहियों का बैकग्राउंड खंगाला गया। जाॅच के दौरान पता चला कि पार्षद पति रामप्रकाश जायसवाल से इन लडको के संबंध अच्छे नही थे।
मुखबीर सूचना के आधार पर अज्ञात हमलावर रायपुर में छुपे हुए है जिसकी सूचना पर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नैतृत्च में एक टीम बनाकर रायपुर रवाना की गई। रायपुर में अमन शर्मा उर्फ रौनक शर्मा पिता श्री सत्यप्रकाश शर्मा उम्र 19 साल निवासी एम0पी0नगर एलआईजी 240 एवं प्रकाश जसुजा पिता चंद्र कुमार जसूजा उम्र 21 साल निवासी ई.डब्लू.एस 182 एम.पी.नगर कोरबा को पकड लिया गया । अपने दूसरे साथी रीकेश नाबिया पिता सी.एस.नाबिया उम्र 21 साल निवासी ईडब्लू एस 52 एम.पी. नगर कोरबा जो सेना में भर्ती होने दुर्ग में गया है बताया। जिसे रात्रि में ही दुर्ग जाकर रेल्वे स्टेशन के पास लाज से पकड लिया गया।
पकडे गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि पार्षद पति रामप्रसाश जायसवाल इन लोगों के घर के पास ही रहता है। रामप्रसाद जायसवाल के द्वारा माह अगस्त 2020 में आरोपी रीकेश नम्बिया के पिता को गाली-गलौज कर मारने की धमकी दिया था और मै पार्षद हूॅ कहकर झगडा विवाद करता था। इसी प्रकार प्रकाश जसुजा के परिवार के साथ झगडा दिनांक 19.02.2021 को देवेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ हुआ था। देवेन्द्र सिह ठाकुर के द्वारा प्रकाश जसुजा के चाचा मुरलीधर, बडे पापा एवं भाई गौरव को धर में धुसकर मारपीट किया था। जिसकी रिपोर्ट चैकी में करने पर पार्षद पति रामप्रसाद जायवाल के द्वारा इन लोगो के उपर दवाब बनाकर एफआईआर करवाने नही दिया। यदि तुम लोग एफआईआर करवाओंगे तो तुमलोगों को जिला बदर करवा दुंगा कहकर दबाव बनाकर केश वापस करवा लिया था। जिससे हमलावर पार्षद पति रामप्रसाद जायसवाल से नाराज थे। जिसके कारण प्रकाश जासुजा, रिकेश नाबिया और अमन शर्मा उर्फ रौनक ने मिलकर पार्षद पति को मारने की योजना बनाई थी। योजना का मास्टर माईड प्रकाश जासुजा था।
जो घटना दिनांक को रामप्रसाद जायसवाल को योजना बनाकर घर से फालो करते हुए साकेत भवन गए। साकेत भवन में 30 मिनट इंतजार करने के बाद पीछे-पीछे रामप्रसाद जायसवाल जो बुलेट में जा रहा था। जिसका पीछे करते हुए आगे निकल गए। पहले रामप्रसाश को चैकी रामपुर के सामने की चाकू से हमला करने की योजना थी। जो फालो नही कर पाने से आगे जाकर रिशु बार के सामने चाकू से हमला किए और फरार हो गए।

इस महत्वपूर्ण कार्य को सुलझाने में श्री अभिषेक मीणा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्षन में श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, सउनि माधव तिवारी, सउनि परमेश्वर राठौर, सउनि दुर्गेश राठौर साईबर सेल, आर.गुनाराम सिन्हा, आर.-चंद्रकांत गुप्ता, आर0 विपिन नायक, आर. सुशील यादव, आर. प्रशात सिंह, आर.- डेमन ओग्रे, आर. रवि चैबे, आर. विरकेश्वर म.आर रेणु टोप्पो सायबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।