*माँ दंतेश्वरी के पावनधरा में पधारे प्रदेश अध्यक्ष कोको पाड़ी* *दंतेवाड़ा युवा कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत*
दंतेवाड़ा:- चार दिवसीय बस्तर दौरे पे निकले छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के सहप्रभारी एकता ठाकुर का दंतेवाड़ा जिला युवा कांग्रेस और जिला अध्यक्ष विमल सलाम के नेत्त्वि में नगर पंचायत चौक गीदम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया और मैन रोड में रैली निकाल के कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले, प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय, महासचिव शुशील मौर्य, दंतेवाड़ा प्रभारी सूरज कश्यप, प्रदेश संयोजक सलमान नवाब, जिला अध्यक्ष विमल सलाम, उपाध्यक्ष गणेश दुर्गा, उपाध्यक्ष अजय उइके, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण राणा, विद्यान्द सेन, शैलेंद्र कौमार्य रघुवीर यादव, रोशन पवार, हितेश बेंजाम, जॉन सायमन, उमेश कश्यप उपस्थित थे