बीएसएनएल की टावर 15 दिनों से ठप्प/टावर लाइन कट जाने से परेशान है ग्रामीण
लेमरू _लेमरू थाना स्थित थाना के प्रांगण में बीएसएनल टावर इससे थे जो पिछले 15 दिनों से काम नहीं कर रही।
जिसके कारण थाना सहित सभी वनांचल ग्रामीणों को इससे परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि जब भी विद्युत सप्लाई नहीं होती तब तब टावर में खासा दिक्कत आ जाती हैं जिससे ग्रामीणों का कॉल नहीं लग पाता।
बीएसएनएल का अधिकारियों से बात करने पर भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाता।
और किसी प्रकार का सुधार कार्य नहीं किया जाता।
पिछले 15 दिनों से केबल वायर कटा हुआ है और लापरवाही इस कदर है की इसकी जानकारी देने से सिर्फ अधिकारियों से आश्वासन ही मिल पा रहा है।
वन क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो समय पर कॉल नहीं लग पा रहा जिससे ग्रामीणों में बीएसएनएल के सवैया को लेकर नाराजगी है।