अंत्योदय कार्ड ना बनने से वनांचल का ग्रामीण दाने दाने को मोहताज/ प्रशासन से लगाई गुहार

गढ़ उप पोड़ा_ छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत अंत्योदय परिवार हेतु राशन कार्ड ना बनने से दाने दाने को मोहताज है वनांचल का एक ग्रामीण। अंत्योदय कार्ड धारी को मासिक 35 किलो ₹1 की भाव से मिलना है जिसका लाभ ग्रामीण इतवार सिंग जाती गोड़वाड़ धनवार को नवीनीकरण नहीं होने के कारण इस लाभ से वंचित है।
उद्घोष न्यूज़ चैनल को अपना दुख व्यक्त करते हुए इतवार सिंह ने अपनी बात कही।
कि उसका प्रशासन के द्वारा राशन कार्ड जल्द बना दिया जाए ताकि मुख्यमंत्री की ओर से जो अंत्योदय कार्ड से एक रुपए की मूल्य से 35 किलो चावल का लाभ मिल पाए।