जिले में लागू धारा 144 एवं लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से निष्पादित करने, जिला पुलिस कोरबा द्वारा संक्रमण को अपने बेपरवाह आदतों, असंयमित और अनुशासन विहीन व्यवहार से फैलाने, लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।*

*आदरणीय पुलिस अधीक्षक श्री अभषेक मीना सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर के दिशा निर्देश पर वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के व्यापक प्रभाव एवं संक्रमण को देखते हुए। इस पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिले में लागू धारा 144 एवं लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से निष्पादित करने, जिला पुलिस कोरबा द्वारा संक्रमण को अपने बेपरवाह आदतों, असंयमित और अनुशासन विहीन व्यवहार से फैलाने, लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।*
*इसी कड़ी में आज थाना बालको क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी श्री रामगोपाल करियारे एवं टी आई राकेश मिश्रा एवं थाने के स्टाफ द्वारा जगह जगह पर चेकिंग पॉइंट लगा कर एवं औचक निरीक्षण करके अनावश्यक एवं बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर IPC के धारा के तहत सीधी कार्यवाहियां की गई।*
*वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण एवं इसके भयावह स्वरूप के कारण मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव और संकरण से हो रहे जनहानि के दृष्टिगत जिला पुलिस कोरबा द्वारा बेवजह और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल कर बार बार समझाइस दिए जाने के बाउजूद भो प्रोटोकाल का उल्लंघन कर संक्रमण को प्रसारित करने वालों पर अब सीधी FIR की करवरिया की जा रही है।*
*आज बालकों क्षेत्र के विभिन्न चौक,चौराहों, तंग गलियों, प्रमुख मार्गों एवं विभिन्न दुकानों के आसपास बालको पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए जो भी अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाया गया उन पर कार्यवाही की गई है।*
*विदित हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के व्यापक प्रकोप के कारण इसे “वर्ड हेल्थ इमरजेंसी” और भारत सरकार ने इसे “राष्ट्रीय आपदा” घोषित किया हुआ है। इसके बाउजूद भी लोग शासन, प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों और “कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर” का उलघ्घन कर रहे है।*
*ऐसे में आम जनता से कोरबा पुलिस का अपील है कि इस विषम परिस्थिति में कोविड 19 के संक्रमण के चैन को तोड़ने हेतु बिना अत्यावश्यक कार्यों के घर से बाहर न निकले, मास्क , सेनिटाइजर और शोसल और फिजिकल डिस्टेंटिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे कोविड संबंधी निर्देशों का पालन करें।*
*उक्त निर्देशों का पालन नही किये जाने वालों के विरुद्ध IPC की संक्रमण प्रसरण संबंधी धाराओं के तहत सीधा FIR कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजी जाएगी। अतः कानूनी कानूनी कार्यवाहियों से बचने हेतु लापरवाह, असामाजिक, बेवजह घूमने बाल न सिर्फ स्वयं सयंम और धैर्य रखे अपितु अपने परिजन और अन्य लोगों को भी को कोविड प्रोटोकॉल और लाकडाउन का पालन करने हेतु प्रेरित करें*
———–000———-