**जितेंद्र सारथी की आम जनों से अपील -* इस समय हम सब की ज़िम्मेदारी सांपो को बचना हैं, ये जों अहिराज सांप मिला हैं इस वर्ष का पहला अहिराज सांप हैं*

*अब निकलने लगे सांपो का राजा अहिराज …. पूरे एक वर्ष बाद सीधे दिखा।*

प्रकृति की हरियाली पूरा निर्भर मौसम चक्र पर करती हैं जहा गर्मी के बाद बरिश के कुछ बूंदों से सूखे पड़े जमीन पर पड़ते ही पौधों के छोटे हरे पत्ते निकल आती हैं ये बताता है प्रकृति में हर मौसम की अपनी एक भूमिका हैं बरीश शुरू होते ही जंगली जीवों एवम सर्पो के लिए खुशनुमा और अच्छा वातावरण लेकर आता हैं भरपूर मात्रा में भोजन उपलब्ध कराती हैं, बारिश शुरू होते ही सब से ज्यादा खतरा जमीन में रेंगने वाले मौत (सर्प) से होता हैं और सर्प के राजा माने जाने वाला सांप दिख जाए तो फिर डर और बढ जाता हैं जी हां बात हैं सांपो के राजा अहिराज ही जों बहुत ही जहरीला होता हैं पर ये बहुत शान्त और शर्मिला होता हैं अपने त्रिकोण आकर से बाकी सांपो से अलग दिखता हैं काले पिले पट्टी की धारी उसे और अनोखा बनाती हैं, बीती रात भुल्सिडिह के सुशांत लकरा के घर वाले उस समय सकते मे आ गए जब उनके घर में चमकता हुआ कुछ चीज दिखा पास जाकर देखा तो सांप था डरे सहमे घर वालों ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके कुछ देर बाद जितेंद्र अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने बताया की यह अहिराज सांप हैं जो बहुत जहरीले होता हैं हाला की ये जल्दी से नहीं काटता फिर उसको रेस्क्यू कर सुरक्षित डब्बे में रखा गया और आगे सचेत रहने को भी कहा गया क्यों आस पास घना जंगल हैं और बारिश होने की वजह से सांप बहुत अधिक मात्रा में निकलने लगे हैं, जिले में जिस तरह से अनेक प्रजातियां की साप मिल रहें जिले वासियों के लिए खुशी की बात हैं की बाकी जिले की अपेक्षा कोरबा जिले में मिल रहें जिसका एक मात्र कारण हैं उनके लिए कोरबा का जंगल बहुत अनुकूल हैं जिसकी रक्षा करना और बचना हर एक की ज़िम्मेदारी हैं।

*कोरबा डीएफओ श्री प्रियंका पाण्डेय मैडम की आम जनों से अपील-* जिले में जहा भी सांप निकले सांप को मारे नहीं उनको बचाने में अपनी भूमिका निभाई, साथ ही सांप निकलने पर सर्प मित्र जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दे ताकि वो आप तक पहुंच कर सांप के साथ आप की भी जान बचा सकें, साथ ही सर्प दंश होने पर बिना देरी किए जिला हस्पताल पहुंचे ताकि सही उपचार से आप की जान बच सकें, सांपो के संरक्षण के लिए हम और कई प्रोजेक्ट के तहत तैयारी कर रहे।

*जितेंद्र सारथी की आम जनों से अपील -* इस समय हम सब की ज़िम्मेदारी सांपो को बचना हैं, ये जों अहिराज सांप मिला हैं इस वर्ष का पहला अहिराज सांप हैं , घोड़ा करैत के बाद अब अहिराज भी निकलने लगे हैं पिछले वर्ष के बाद सिधे कल मिला, एक वर्ष तक ये जमीन के अन्दर छिपे बैठे रहते हैं और बारिश शुरू होने का इन्तज़ार करते हैं।

*अहिराज को लेकर एक अंधविश्वास*- अहिराज सांप को लेकर एक बहुत ही ज्यादा अंधविश्वास फैला हैं की अहिराज सांप को बास के डंडे से छूने से बास फट जाता हैं साथ ही बास को पकड़ा हुआ व्यक्ति भी मर जाता हैं जो की सारा सर ग़लत और अंधविश्वास हैं इस तरफ की बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए।