बिग ब्रेकिंग- डीएमएफ कमेटी से प्रभारी मंत्री की छुट्टी केन्द्र ने कहा कलेक्टर होगे कमेटी के अध्यक्ष सांसद होगे सदस्य विधायकों को भी नही बनाया जा सकता सदस्य

कोरबा- छत्तीसगढ़ के खनिज बहुल जिलों में गठित जिला खनिज संस्थान यानी डीएमएपी समिति से प्रदेश सरकार के सभी प्रभारी मंत्री बाहर होंगे केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि डीएमएफ समिति में अब जिला कलेक्टर की अध्यक्ष होंगी क्षेत्र से सांसद समिति के सदस्य होंगे माना जा रहा है कि केंद्र के इस कदम के बाद छत्तीसगढ़ डीएम एफ के मामले में केन्द्र और राज्य सरकार मे टकराव की स्थिति है

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद डीएम एफ के मामले में नियम में बदलाव किया गया था राज्य सरकार की बनाई व्यवस्था के मुताबिक राज्य में जिलों की खनिज संस्थान यानी कमेटी में जिले के प्रभारी मंत्री अध्यक्ष रहेंगे जबकि कलेक्टर के पास सचिव की जिम्मेदारी होगी कांग्रेस सरकार ने राज्य की कमेटियों में विधायकों को सदस्य रूप में शामिल किया था दरअसल कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए यह सवाल उठाती रही है की चुने हुए जनप्रतिनिधि को अधिकार से वंचित कर कलेक्टर को अधिकार दिए गए उस समय से व्यवस्था पुर्ववर्ति राज्य   राज्य सरकार ने बनाई थी

इस मामले में सूत्रों के अनुसार अब राज्य सरकार केंद्र के आदेश पर अमल करते हुए डीएमएफ के लिए नया कानून बनाएगी इस संबंध में बैठकों का दौर भी चालू हो गया