जासूसी के विरोध में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

*जासूसी के विरोध में प्रदर्शन*

2 सेवारत कैबिनेट मंत्रियों, 40 पत्रकारों, विपक्ष के कुछ नेताओं और भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की मोदी सरकार ने जासूसी की, जैसा कि पेरिस स्थित मीडिया गैर-लाभकारी संगठन फॉरबिडन स्टोरीज एंड एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा पेगासस स्पायवेयर का उपयोग करके रिपोर्ट किया गया था।
आज उसी तारतम्य में कोरबा जिला युवा कांग्रेस क़े द्वारा आज दिनांक 22-07-2021 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे राष्टपति क़े नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया एवं उचित कार्यवाही की मांग की गई जिसमे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष शहजाद आलम , शिवम गुप्ता,रमेश दास ,जिला महा सचिव सिमरन गार्डिया, बृजभूषण प्रसाद (अध्यक्ष युवा कांग्रेस कोरबा विधानसभा ),
अजित बर्मन (महासचिव जिला युवा कांग्रेस )
अंकित श्रीवास्तव (युवा नेता )
राकेश पंकज (प्रदेश सचिव NSUI), कृष्णा सिंह राजपूत, शिवा केसरवानी,
निकी गोयल (युवा नेता )
अमित सिंह (सोशल मिडिया विधानसभा सयोजक, शाहनवाज खान (युवा नेता )इत्यादि युवा कांग्रेसी नेता उपस्थिति प्रदान किए।