मोबाइल , पैसा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ़्तार

** मोबाइल , पैसा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ़्तार **

** आरोपी दर्शन लाल टंडन पिता गोवर्धन लाल टंडन उम्र 22 वर्ष निवासी कुदुरमाल थाना उरगा ज़िला कोरबा गिरफ़्तार **

** श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में श्रीमान कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमान योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में चोरी के अपराधों पर तत्काल कार्रवाही करने निर्देश पर **

दिनांक 16.08.2021 को रात्रि में प्रार्थी करूधिन अली पिता मो फ़क़ीरा उम्र 41 वर्ष निवासी सेमीपाली थाना उरगा अपने घर में सोया था रात्रि 3:30 बजे आवाज़ सुनकर उठने पर एक लड़का उसके कमरे में घुसकर सामान इधर उधर बिखेर रहा उसे देखकर भागने लगा तभी दौडाकर पकड़ लिया पूछने पर जो एक मोबाइल , एवं 3000 रुपये चोरी कर लिये थे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 373/ 2021 धारा 457,380 ipc क़ायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक स उनि राकेश गुप्ता , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . तस्लीम आरिफ़ , गोवर्धन टाइगर , राहुल का सराहनीय भूमिका रही