भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की हुई बैठक कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

गेवरा- दीपका/ नितेश शर्म

  1. भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर द्वारा दिनांक- 15/08 /2021 को दीपका क्षेत्र के वर्कर्स क्लब ऊर्जा नगर, गेवरा में संध्या 6:00 बजे, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई। साथ ही दिनांक- 16 /08/2021 को सुबह 11:00 बजे, गेवरा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक वर्कर्स क्लब गेवरा में संपन्न हुई। मुख्य वक्ता माननीय श्री के. लक्ष्मा रेड्डी, राष्ट्रीय कोल उद्योग प्रभारी/ 11 वां वेतन समझौता के जेबीसीसीआई सदस्य एवं राष्ट्रीय स्टैंडिंग कमिटी ऑन सेफ्टी के सदस्य, श्री नजरूल हक अंसारी कंपनी संचालन समिति एसईसीएल के सदस्य एवं जेबीसीसीआई के सदस्य, बैठक की अध्यक्षता- श्रीमान टिकेश्वर सिंह राठौर अध्यक्ष, एवं कंपनी कल्याण मंडल सदस्य, एसईसीएल, संचालन- अशोक कुमार सूर्यवंशी, महामंत्री, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर उक्त बैठक में उपस्थित हुए।
    कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी के द्वारा करते हुए सर्वप्रथम मां भगवती भारत माता भगवान विश्वकर्मा एवं श्रद्धा दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर मंचस्थ अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार दीपका एवं गेवरा क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
    दीपका एवं गेवरा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माननीय श्रीमान के लक्ष्मण रेड्डी, कोल उद्योग प्रभारी जी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हमारी संगठन भारत में पहला पायदान पर है ।उसका मुख्य कारण हमारे संगठन सदैव ही कर्मचारियों के हित में कार्य करती आई है और भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में कार्य करती रहेगी ।उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि कोल कर्मियों की वर्तमान में जो 11 वेतन समझौता होने जा रहा है, वह कर्मचारियों के हित में होगा ।साथ ही उन्होंने कहां कि कर्मचारियों को सीएमपीएफ, चिकित्सा सुविधा, बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था ,सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा लाभ इन सभी बातों को विस्तार पूर्वक रखते हुए उन्होंने कहा कि11 वा वेतन समझौता मैं सभी बातों का उल्लेख करते हुए कर्मचारी हित में काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की जहां हमारी संगठन कर्मचारियों के हित में सदैव कार्य करती है। कर्मचारियों को भी अपना भरोसा इस संगठन के प्रति जताना होगा। कोरबा जिले के अंदर संचालित एशिया की सभी मेगा प्रोजेक्ट खदानें यही है। जहां की कर्मचारियों को आज भी उनके हक एवं अधिकार के तहत वेतन नहीं मिल रहा है ।और ना ही उनके परिवारों को चिकित्सा लाभ मिल पा रहा है। और ना ही बच्चों को उचित शिक्षा हेतु सुविधा दी जा रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन एवं उनके द्वारा कमाई हुई सीएमपीएफ की राशि भी समय पर प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इन सभी चीजों को लेकर हमारे संगठन पूर्ण प्रयासरत है। संगठन अपने कार्य करते हुए इनके अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी।
    श्रीमान मजरूल हक अंसारी, कंपनी संचालन समिति सदस्य ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि एसईसीएल कंपनी में प्रबंधन द्वारा कोरोना काल को अवसर मानते हुए कर्मचारियों कि बहुत से हित एवं लाभ को ध्यान नहीं दिया है ।उस पर संगठन अपने सभी फोरम ओ से प्रबंधन द्वारा वार्तालाप के माध्यम से कर्मचारियों के हित में लड़ाई शुरू कर दी है। कार्यक्रम की समापन से पहले दीपका क्षेत्र के अन्य संगठन के 38 सदस्यों ने बीएमएस यूनियन में प्रवेश किए। उसी प्रकार से दिनांक- 16/ 08/2021 की बैठक में गेवरा क्षेत्र में अन्य संगठनों के 52 कर्मचारियों ने बीएमएस में अपना प्रवेश लिया।
    बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री टिकेश्वर सिंह राठौर जी के द्वारा सभी मंचस्थ अतिथियों तथा बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए ,सभी से आग्रह किया की बीएमएस संगठन को आगे बढ़ाने में जिस जोश और खरोश के साथ आप सभी ने हमारी संगठन पर भरोसा जताकर प्रवेश लिया है। संगठन भी आपके कार्य के प्रति खरा उतरेगी। तत्पश्चात सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर सभा समापन की घोषणा की गई।