युवा कांग्रेस ने देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ रैली निकालकर धरना दिया।
युवा कांग्रेस ने देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ रैली निकालकर धरना दिया।
*प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर तथा जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में एवं नगर निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, जिला प्रभारी राजेश स्वामी व सह प्रभारी आस मोहम्मद, जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया की विशेष उपस्थिति में मोदी जी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया मोदी सरकार की वादाखिलाफी एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ झुमका अध्यक्ष के नेतृत्व में निहारिका सुभाष चौक कोरबा में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना आंदोलन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा जो किया था वह पूरी तरह विफल हो चुका है करुणा महामारी के चलते 14 लाख लोगों ने अपने रोजगार से हाथ धोए हैं साथ में जिला उपाध्यक्ष शहजाद आलम में भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कि केंद्र की मोदी सरकार लूली लंगड़ी अंधी और बहरी भी है जिनको युवाओं का दर्द दिखाई नहीं देता और देश की हर संपत्ति को कुछ चंद हाथों में बेचने का जो जो फैसला लिया है उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्रभारी आस मोहम्मद के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार को खूब धोया गया उन्होंने जनता को बताया कि कि भाजपा के लोग किस तरह अंधभक्ति में इतना डूब गए हैं कि उन्हें जनता का दर्द दिखाई नहीं देता महंगाई ने तो देश की पूरी कमर तोड़ कर रख दी है। नगर निगम सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि की है सरकार जो है यह सिर्फ पूंजी पतियों की है यह सरकार हम दो हमारे दो कि सरकार है।
*पूर्व रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर जी ने भी अपने विचार रखे बाल्को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार का एक छलावा अब युवा वर्ग नहीं सहेगा इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज युवा कांग्रेस कोरबा के द्वारा धरने का विरोध आंदोलन किया गया।*
*धरना आंदोलन के पश्चात दोपहर 3:00 बजे से पंचवटी विश्राम गृह में कोरबा जिला युवा कांग्रेस की मासिक समीक्षा बैठक रखी गई जिसमें जिला प्रभारी राजेश स्वामी वह प्रभारी आस मोहम्मद ने एक बूथ 10 यूथ अभियान को प्रारंभ करने के लिए पदाधिकारियों को समझाइए।
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शहजाद आलम , भरत मिश्रा , मधुसूदन दास, कृष्ण पाल सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला महामंत्री पंकज सोनी, आबिद अख्तर, विवेक श्रीवास, आशीष गुप्ता, कमलेश गर्ग, सिमरन गाड़ियां, उमा मानिकपुरी, रमेश दास, कमल किशोर चंद्रा, लखन पात्रे, तारीक अंसारी नवीन कुकरेजा तारकेश्वर मिश्रा अमित सिंह कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष बालेंद्र सिंह रामपुर विधानसभा अध्यक्ष धर्मराज अग्रवाल पाली विधानसभा अध्यक्ष रवि कश्यप कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू कुरेशी करतला ब्लॉक अध्यक्ष राघव साहू हरदी बाजार ब्लॉक अध्यक्ष नोबित साहू बरपाली ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन श्रीवास कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष शाहिद कुजुर शुभम महंत लक्ष्मीनारायण कवर राकेश गोस्वामी शाहनवाज खान इत्यादि भारी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।