पिस्टल के साथ दो आरोपी थाना कोतवाली के चौकी मानिकपुर क्षेत्र से व तलवार लहराता एक आरोपी थाना कोतवाली के चौकी रामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार
दिनांक-17.09.2021
पिस्टल के साथ दो आरोपी थाना कोतवाली के चौकी मानिकपुर क्षेत्र से व तलवार लहराता एक आरोपी थाना कोतवाली के चौकी रामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार
*> असामाजिक तत्वो पर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*> पुलिस के सुझबुझ एवं त्वरित कार्यवाही से शहर में होने वाला बड़ा हादसा टला*
00
*विवरण- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल (भापुसे) के*
*द्वारा जिला में अवैध करोबार एवं असामाजिक तत्वो गुण्डे-बदमाशो पर सख्ती के साथ कार्यवाही करने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। जो अतिरिक्त*
*पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर* *पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू के* *मार्गदर्शन में थाना कोतवाली क्षेत्र, चौकी रामपुर, सीएसईबी, मानिकपुर क्षेत्र) में* *मुखबीर को सकिय किया गया है* *जो दिनांक* *17.09.2021 को* *मुखबीर से सूचना मिला कि*
*चौकी मानिकपुर क्षेत्र में दो व्यक्ति मुड़ापार बाजार के पास पिस्टल दिखा कर लोग को डरा*
*कर भय की स्थिति निर्मित कर रहे है। उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को*
*अवगत करा कर निर्देश प्राप्त कर नगर कोतवाल निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व पर उप*
*निरीक्षक एस0के0 धारी प्रभारी पु0स0के0 मानिकपुर तथा उनि कृष्णा साहू प्रभारी सायबर सेल*
*कोरबा के हमराह स्टाफ के मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुड़ापार बाजार के पास*
*आम जगह पर रेड कार्यवाही* *किया गया। जो आरोपी नीलेश यादव एवं मुन्ना कुमार शर्मा को*
*पुलिस टीम के द्वारा घेराबदी कर पकड़े। आरोपी निलेश यादव के* *कब्जे में एक पिस्टल*
*(माउजर) मिला। दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 25, 27 आर्स एक्ट के तहत्*
*कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।*
*इसी तरह आज दिनांक* *17.09.2021 को मुखबीर से* *सूचना मिली चौकी रामपुर*
*क्षेत्र के पण्डरीपानी नवाडीह* *चौक के पास एक व्यक्ति आम* *जगह पर तलवार लहराकर लोगो*
*को डरा कर भय की स्थिति* *निर्मित कर रहा है। उक्त सूचना* *को तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों*
*को अवगत करा कर निर्देश प्राप्त कर नगर कोतवाल निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व पर*
*उप निरीक्षक मयंक मिश्रा प्रभारी पु०स0के0 रामपुर तथा उनि कृष्णा साहू प्रभारी सायबर सेल*
*कोरबा के हमराह स्टाफ के मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पण्डरीपानी नवाडिह चौक*
*के पास रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी इन्द्रपाल सिंह कंवर को पुलिस टीम के द्वारा*
*घेराबंदी कर पकड़े आरोपी* *इन्द्रपाल सिंह के कब्जे से एक तलवार मिला। आरोपी इन्द्रपाल*
*सिंह को गिरफ्तार किया जाकर धारा 25, 27 आर्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक*
*रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।*
*सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी* *कोतवाली, उप निरीक्षक*
*एस0के0 धारी प्रभारी पु0स0के0 मानिकपुर, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा प्रभारी पु0स0के0 रामपुर,*
*उप निरीक्षक कृष्णा साहू प्रभारी सायबर सेल कोरबा, चौकी* *रामपुर के सउनि के0के0 राठौर*,
*आरक्षक कृष्णा पटेल, संदीप भगत, राकेश कर्ष, जितेन्द्र सोनी, चौकी मानिकपुर के आरक्षक*
*आलोक टोप्पो, संतोष चौधरी, आशोक पाटले, जय प्रकाश* *यादव के द्वारा की गई कार्यवाही सराहनीय रही।*
*> पिस्टल के साथ पकड़े गये आरोपीगण का नाम व पता*
*01.नीलेश उर्फ राजू यादव पिता सूरज यादव उम्र- 20 वर्ष, पता- अमरैय्यापारा कोरबा*
*चौकी मानिकपुर थाना* *कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0*
*02.मुन्ना कुमार शर्मा पिता* *तारकेश्वर शर्मा उम्र- 25 वर्ष, पता- 15 ब्लाक मैग्जिन भाठा*
*चौकी-सीएसईबी थाना कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0*
*> तलवार के साथ पकड़ा गया आरोपी का नाम व* *पता01.इन्द्रपाल सिंह कंवर पिता तिहार राम कंवर उम्र- 31वर्ष, पता- पण्डरीपानी चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0*