Breaking:एक और हाथी की मौत ,वन विभाग में हड़कम्प ,पूरा अमला मौके पर,छग में 6…पढिये पूरी रिपोर्ट

छग में जंगली हाथियों के मरने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। दो दिन पहले धरमजयगढ़ में बिजली करेंट से हाथी की हुई मौत के मामले के बाद गुरुवार को फिर से एक हाथी की मौत की खबर आ रही है ।जानकारी के मूताबिक छाल के बेहरामार गाँव मे फिर एक हाथी का शव मिला है। हाथी की मौत की सूचना के बाद वन विभाग मौके पर पहुँच गया है लेकिन अभी तक के पड़ताल में हाथी की मौत कैसे हुई इसका कोई सूराज नही मिल पाया है ।बताया जा रहा है कि मृतक हाथी दंतैल है ।आपको बता दें कि दो दिन पहले धरमजयगढ़ के गेरसा में बिजली करंट से एक हाथी की मौत हई थी वहीँ आज की घटना को मिलाकर छग में अबतक 6 हाथियों की मौत हो चुकी है।हाथियों की हो रही लगातार मौत के मामले में अबतक वन विभाग के कई बडे अधिकारियों के विरुद्ध कई बड़ी कार्यवाहियां भी हो चुकी है ।बहरहाल ,रायगढ़ जिले में भी हाथियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है