अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए पसान के लोग, हर 1-2 घंटे में गुल हो जाती है लाइट

 रिपोर्ट:-रितेश गुप्ता
पसान :- कोरबा जिले के ग्राम पसान में अघोषित बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पसान में कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसकी कोई समय सारणी नहीं है. ऐसे में अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों का जीना हराम कर दिया ,बिजली की अघोषित कटौती से नगरवासी व व्यापारी वर्ग काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

बिजली नहीं होने के कारण घरों में पानी सहित विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर में सुबह और रात्रि को घंटों बिजली गुल किया जा रहा है।
जबकि आंधी तूफान नहीं आ रहा है केवल हल्की बारिश हो रही है। अगर बारिश भी होती है तो दिन व रात भर बिजली बंद कर दिया जाता है। बार बार बिजली गुल होना ग्राम वासियों के लिए गंभीर समस्या बन कर रह गई है।

पसान मे बिजली कटौती से पानी की भी समस्या निर्मित हो रही है। बिजली की अघोषित कटौती से ग्राम के शासकीय कार्य भी अवरुद्ध हो रहा है।
जहां बिजली कटौती के बिजली से जुड़े हुए सभी कार्य ठप हैं। इसी तरह नगर के सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों का कार्य भी अवरुद्ध हो रहा है। तो वहीं बैंक में लिंक फेल होने से बैंकिंग कार्य भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही साथ व्यापारियों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। जहां व्यापारियों में काफी आक्रोष व्याप्त है।

क्योंकि बिजली द्वारा प्रिटिंग, वेल्डिंग, मोबाइल व इलेक्ट्रानिक से संबंधित कार्य भी प्रभावित हो रहा है। वहीं किसान जिनके पास बोर की सुविधा है इन्हें भी बिजली की अघोषित कटौती से काफी परेशानी हो रही है। मानसून आने से लोगो मे खुशि तो हैं लेकिन विद्युत विभाग की आंख मिचौली ने ग्रामवासियों को बहुत परेशान करके रख दिया है।

बिना कारण दो-चार घंटे कटौती