राज्य सरकार पत्थलगांव में मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दें: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया। जशपुर के पत्थलगांव में करीब 150 लोग जुलूस की शक्ल में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार गाड़ी की टक्कर से 2 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। कार में गांजा भरा हुआ था और तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे। घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। इसी कड़ी में दुर्ग की राज्य सभा सांसद जो अभी अपनी गंभीर चोट के चलते अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में घटित घटना मन को द्रवित करती है बेहद दर्दनाक घटना है। अपराधियों के हौसले बेतहाशा बुलंद हैं। आगे उन्होंने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उप्र में जाकर वहाँ के मृतक परिवारों को 50 लाख का मुआवजा दिये हैं। इस लिये भूपेश जी से मेरी माँग है की पत्थलगांव में मृतक परिवार को एक करोड़ एवं घायलों को 50 लाख का मुआवजा दें। घायलों को तुरंत ऐम्स लाया जाये, और पुलिस के आला अधिकारियों का तबादला किया जाए जो ज़िम्मेदारी से अपना काम नहीं करते हैं इसके लिए पूरी तरह शासन व प्रशासन ज़िम्मेदार है।