टेढ़ी नाक, पतली कमर, चौड़े हिप्स, जब अपनी बॉडी को लेकर परेशान हुई इलियाना डीक्रूज

मुंबई । फिल्म इंड्रस्ट्री की चमक को देखकर हम अक्सर स्टार्स के शोहरत को लेकर अंदाजा लगाते है कि स्टार्स की लाइफ तो बहुत अच्छी होती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कई ऐसे फिल्म स्टार्स है,जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। आज हम एक ऐसे ही स्टार के बारें मे बताने जा रहे हैं ,जो पर्दे पर काफी ज्यादा ग्लैमर्स और चार्मिंग नजर आती हैं । जिन्होंने रुस्तम से लेकर मै तेरा हीरो और पोकरी जैसी फिल्मों मेें काम किया हैं।

Ileana DCruz Gets Injured, Reveals Secret – इलियाना डिक्रूज को है ऐसी गंभीर बीमारी, लोगों को पता चला तो उड़ गए होश |

हम बात कर रहे साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ईलियाना डीक्रूज की, जो बॉडी डिस्मॉर्फिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि कभी वे खुद को आइने में भी नहीं देखना चाहती थी। उन्होंने बॉडी डिस्मॉर्फिया से पीड़ित होने के बारे में बताया है। बहुत ही कम लोगों होंगे जिन्हें इस हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में पता होगा। यहां हम आपको इलियाना की इस विकार के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अपने शऱीर में खामियां ढूंढती है ईलियाना

विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति (psychological condition) है जिसमें व्यक्ति अपने शरीर में खामियां ढूंढता है। इससे जूझ रहे लोगों की बनावट कितनी ही बेहतर क्यों न हो लेकिन वे खुद में खूबियों की बजाए हमेशा कमियां खोजते हैं। इससे पीड़ित रोगी अपनी शारीरिक बनावट या अपनी त्वचा में बहुत असहज महसूस करता है। ऐसा ही फील इलियाना करती थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी एक लंबी पोस्ट में किया था।

मुझे हमेशा इस बात की चिंता रही है कि मैं कैसी दिखती हूं

इलियाना ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे हमेशा इस बात की चिंता रही है कि मैं कैसी दिखती हूं। मैं इस बात से चिंतित रहती थी कि मेरे हिप्स बहुत चौड़े हैं, मेरी जांघें टेढ़ी हैं, मुझे जितना स्लिम होना चाहिए उतनी नहीं हूं, मेरा पेट फ्लैट नहीं है, मेरे ब्रेस्ट साइज में छोटे और बट्स साइज में बड़े हैं, मेरी बाहें खूबसूरत नहीं हैं, मेरी नाक बिल्कुल सीधी नहीं है, लिप्स छोटे हैं…मुझे चिंता है कि मैं जरूरत के मुताबिक लंबी भी नहीं हूं, मैं उतनी सुंदर नहीं हूं, स्मार्ट नहीं हूं।