जगदलपुर : देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने के उपलक्ष में कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों का श्रीफल भेंट कर भाजपा ने किया सम्मान

देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने के उपलक्ष में कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों का श्रीफल भेंट कर भाजपा ने किया सम्मान

जगदलपुर। देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुम्हारपारा,रेलवे अस्पताल,धरमपुरा पीएससी,मंगल भवन, चेंबर भवन में कोरोना वारियर्स डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों एवं कोरोना वेक्सीन के दो डोज़ लगवाने वालों का भी श्रीफल, गुलाब फूल भेंट कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किरण देव,कमल चंद भंजदेव, श्रीनिवास राव मद्दी, डॉक्टर सुभाउ कश्यप, रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना वेक्सिनेशन प्रारंभ किया गया था।

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 100 करोड़ के पार हो गया है। आज भारत लगभग 45 अधिक देशों को कोरोना वेक्सीन भेज रहा है। कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोहरदत्त तिवारी एवम आर्येन्द्र सिंह आर्य ने कहा कि भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार होने के उपलक्ष्य में भाजपा नगर मंडल जगदलपुर ने यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए शहर के सभी वेक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना वारियर्स का सम्मान का कार्यक्रम रखा है। कोरोना वारियर्स डॉ दीपांकर साहा, डॉ सुमंत सेन,डॉ एस.आर देहारी,डॉ फुलमनी सेठी,स्टाफ में डिम्पल भन्साली, वर्षा पटवा,ललिता कश्यप, टीलेस्वरी कश्यप,कमल नाग,मोहिनी प्रजापति सहित डॉक्टर,नर्स, युवोदय वालेंटियर्स,पुलिस सहित हेन्थ वालेंटियर्स का फूल माला पहनाकर श्रीफल भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के योगेंद्र पांडेय, राजाराम तोडेंम, प्रभारी राकेश तिवारी,शैलेन्द्र भदौरिया, आशुतोष पॉल, शशिनाथ पाठक,अभय दीक्षित,गणेश काले,रोशन झा,अतुल सिम्हा,शैलेश श्रीवास्तव,योगेश ठाकुर एवं रंजीत पांडेय, दिगम्बर राव,घनसिंग नायक,मोतीराम बघेल,ममता पोटाई,अविनाश श्रीवास्तव, नरेंद्र पाणिग्राही,संतोष बाजपेयी, राजा यादव, प्रकाश झा,तेजपाल शर्मा,मयंक नत्थानी,सुरेश कश्यप,आशुतोष आचार्य,प्रदीप पाढ़ी, संतोष पांडे,अजय बैरागी, के चंद्र मौली, मनोहर नायडू, सफ़ेन्द्र शर्मा, अजय श्रीवास्तव,गीता नाग, ममता राणा,इंदिरा सिन्हा,कृष्णा राय,प्रमिला कपूर,डाकेश्वरी पांडे, सुप्रियो मुखर्जी,श्याम सुंदर नाग,बलराम नेताम,समरथ बेसरा,पुष्पा तिवारी,अभिषेख तिवारी,लक्ष्मण झा,श्रीस मिश्रा,रामकुमार मंडावी,सुधा रानी,पुनिता सोनानी,सूरज मिश्रा,नरेंद्र पांडेय,जितेंद्र गुप्ता,राज पाण्डे,योगेश शुक्ला,प्रेम यादव,परितोष मंडल,संतीश बाजपई,सूर्यभूसंन सिंह,आनंद झा,भावेश यदु, ओमी सिंह,संदीप मिश्रा,केतन भाटिया,पप्पू मल,राजू पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।