कॉलगर्ल की बलि: तांत्रिक ने कहा इंसान की बलि दो बच्चा हो जाएगा, ननद ने ‘मर्डर-2’ देख की खौफनाक प्लानिंग… कॉलगर्ल को बुलाया, फिर कर दी हत्या
ग्वालियर : शरद पूर्णिमा की रात हुई आरती मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कॉलगर्ल आरती की हत्या निसन्तान दंपती ने की थी. आरोपी ममता भदौरिया और पति बेटू भदौरिया शादी के 18 साल बाद भी बच्चे नहीं होने से दुखी थे. दोनों तांत्रिक गिरवर यादव के पास पहुंचे. कई टोने टोटके किए लेकिन बच्चा नहीं हुआ. अंत में तांत्रिक ने कहा कि पूनम की रात किसी इंसान की बलि दो बच्चा हो जाएगा. ये आइडिया मर्डर-2 फिल्म से आया था.
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपति ममता भदौरिया, उसका पति बेटू भदौरिया, बेटू की बहन मीरा राजावत और बॉयफ्रेंड नीरज परमार शामिल हैं. साथ ही तांत्रिक गिरवर यादव को भी पुलिस ने पकड़ा है. मरने वाली ने महिला कॉल गर्ल थी, जिसे 10 हजार रूपए देकर बुलाया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मर्डर-2 फ़िल्म देखकर उन्हें ये प्लान दिमाग में आया और उन्होंने कॉल गर्ल को बुलाकर बलि देने का सोचा. आरोपियों ने सोचा कॉलगर्ल को बुलाकर उसकी बलि दे देंगे तो कोई पूछताछ भी नहीं होगी और पुलिस कुछ दिन जांच करने के बाद पुलिस इस मामले को भूल जाएगी. लेकिन कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज ने मर्डर का खुलासा आखिर कर कर ही दिया.