करेंट लगने से एक मजदूर की मौत जंगल मे सुअर मारने बिछाया था करेंट तार चपेट मे आया मजदूर

ग्राम पंचायत भैसा मुड़ा का आश्रित ग्राम गोरिया पारा मड़वारानी जंगल के रास्ते अपने गांव अपने परिवार के साथ जा रहा था जा रहा था यह अपने परिवार के साथ इलाहाबाद कमाने खाने गए हुए थे जंगल में जानवर फसाने के लिए गांव की कुछ व्यक्तियों के द्वारा तार लगाया गया था जिसकी चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत बाकी परिवार सुरक्षित है यह मजदूर शासन से छुपकर अपने घर जा रहे थे पांच व्यक्ति बच्चे के साथ थे उसी के कुछ दूरी में एक सूअर जंगली जानवर भी मरा पड़ा हुआ है मौके पर