छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के सचिव राजेश राठौर ने अधिवक्ता साथियों के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से सौजन्य भेंट कर दी बधाई

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के सचिव राजेश राठौर ने अधिवक्ता साथियों के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से सौजन्य भेंट कर दी बधाई

कोरबा:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन से बीते दिनों उनके निवास स्थान पर विधि विभाग के प्रदेश सचिव एवं जिले के पाली निवासी अधिवक्ता राजेश राठौर द्वारा अपने अधिवक्ता साथियों के साथ सौजन्य भेंट कर उन्हें बधाई दी गई। साथ ही कुछ घँटे उनके साथ बिताकर संगठात्मक चर्चा करते हुए आगे के विस्तार को लेकर कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई। राजेश राठौर ने प्रदेशाध्यक्ष श्री देवांगन को पाली आने आमंत्रित भी किया है। ताकि कोरबा जिले एवं इसके अधीन नगरीय क्षेत्रों में संगठन को मजबूती मिल सके। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से सौजन्य भेंट के दौरान प्रदेश सचिव राजेश राठौर के साथ अधिवक्ता हरीश वंदानी, प्रदीप राजगीर, मोहर निषाद, राजेश ठाकुर, सिराज खान, मनोज राठौर, राजेश्वरी राठौर, सुरवंशी, सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।