कटघोरा : झाड़फूंक करने के बहाने पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

कटघोरा : झाड़फूंक करने के बहाने पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

कटघोरा:पुलिस ने झाड़फूंक करने के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले एक नाम मात्र बैगा को पकड़ा है।जो बैदानी के बहाने पीड़ित महिलाओं से छेड़छाड़ करता था।एक पीड़िता के शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने उक्त व्यक्ति पर धारा 354 (क), 376,511 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी है।

पीड़िता द्वारा दिनाँक 13/11/2021 को थाना कटघोरा में संतोष कुमार निर्मलकर पिता स्व बुधराम निर्मलकर (40) साकिन ठाकुर मोहल्ला तुमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता अपने पति के साथ उक्त व्यक्ति के पास दिनांक 12/11/2021 को झाड़फूंक कराने गई थी,तब उक्त नाम मात्र बैगा पीड़िता को झाड़फूंक करने के बहाने घर अंदर झाड़फूंक करने वाले स्थान पर ले गया तथा पति को ये कहकर घर के बाहर बैठा दिया कि जब तक मैं कमरे अंदर आने नही बोलूंगा तब तक अंदर नही आना।फिर इसने पीड़ित महिला को बोला कि तुम्हारे शरीर मे भूतो का साया है।दूर करने के लिए भगवान को बुलाना होगा।तब उक्त नाम मात्र बैगा ने पीड़ित महिला को आंख बंद करने कहा,महिला के आंख बंद करते ही संतोष निर्मलकर ने महिला से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी तथा अप्राकृतिक मैथुन करने का प्रयास किया। पीड़िता ने उक्त नाम मात्र बैगा संतोष निर्मलकर के खिलाफ थाना कटघोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर कटघोरा पुलिस ने उक्त व्यक्ति पर धारा 354(क),376,511 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।