गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही व पेण्ड्रा में जनजागरण पद यात्रा के दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा -“किसानों से धान का एक एक दाना खरीदना हमारी जिम्मेदारी”…

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आज पेण्ड्रा व मरवाही ब्लॉक में जनजागरण पद यात्रा के दौरान किसानों के धान का एक एक दाना खरीदने की बात कही और साथ ही इसके लिए किसानों को चिंता नही करने की बात कही।।। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज जनजागरण पद यात्रा के 9 वे दिन मरवाही ब्लॉक के पथर्रा गांव से जनजागरण पद यात्रा की शुरुवात की। मरवाही ब्लॉक के ग्राम पथर्रा के देवी चौरा में विधिवत पूजा पाठ कर

डॉ केके ध्रुव ने कांग्रेस पदाधिकारियो के साथ इस जनजागरण पद यात्रा में पैदल यात्रा की और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। डॉ ध्रुव ने अपने संबोधन के दौरान भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ की और उन्होंने गांव गरीब व किसानों का हितैषी सरकार बताया।

उन्होंने मंच के माध्यम से क्षेत्रवासियों को यह भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि 1 दिसंबर से शरू होने वाली धान खरीदी में किसानों के धान का एक एक दाना खरीदा जावेगा।किसी भी किसान को चिंता करने की कोई जरूरत नही है।इस पद यात्रा में विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता नारायण शर्मा,राकेश मसीह,पुष्पराज सिंह,अमन शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष बेचू अहिरेश,अजय राय,राजेन्द्र ताम्रकर,प्रफुल्ल प्रकाश,भोला नायक,कांग्रेस नेत्री बूँदकुवर,शांति सिंह,रेखा तिवारी सहित अनेक कांग्रेस नेतागण व कार्यकर्ता इस जनजागरण पद यात्रा में भाग लिए।विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही ब्लॉक के पद यात्रा के पश्चात पेण्ड्रा ब्लॉक के जनजागरण पद यात्रा का सुभारम्भ किया।

विधायक डॉ केके ध्रुव ने पेण्ड्रा के कुड़कई से इस पद यात्रा का सुभारम्भ कर जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस के नेताओ के साथ दुबटिया तक पद यात्रा की और दुबटिया में एक जनसभा को संबोधित भी किया।दुबटिया में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। डॉ ध्रुव ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे महंगाई चरम पर है। गैस, डीजल,पेट्रोल से लेकर सभी खाद्य प्रदार्थो की कीमत आसमान छू रही है जिससे आमजन हलाकान और परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गरीब व माध्यम वर्ग के लोगो के ऊपर आर्थिक बोझ अत्यधिक बढ़ गया है। आज के इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव,पेण्ड्रा प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय,पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेस जलान, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बंका,जीवन सिंह राठौर,जयदत्त तिवारी, पवन सुल्तानिया,मदन सोनी,कांग्रेस नेत्री जेलेश सिंह,विद्या राठौर,गिरजा रानी, श्वेता मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।