छत्तीसगढ़ : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बीजापुर ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.. 

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बीजापुर ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

बीजापुर/रितेश गुप्ता : प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार फर्जी मामले बनाकर एफआईआर किया जा रहा है। जिसे देखते हुए बीजापुर के पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सुमन राज को सौपा गया।

बता दें कि पत्रकारों के हित के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा देश भर में पत्रकारों के हितों व सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पैरवी कर रही है। अमूमन देखा जा रहा है कि ज्वलंत व गंभीर मुद्दों को सामने लाने वाले पत्रकारों पर झूठे मामले बनाकर एफआईआर कर दी जाती है। इन्ही बातों को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पैरवी कर रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए रिटायर्ड जज की अगुवाई में समिति का गठन कर ड्राफ्ट भी तैयार कर शासन को सौप दिया गया है। बावजूद इसे अब तक लागू नहीं किया गया है। बुधवार को कानून जल्द लागू करने की मांग को लेकर बीजापुर के पत्रकारों ने सीएम के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा गया है। इस दौरान समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा रोकड़े, मोहम्मद ताहीर खान, पवन दुर्गम, प्रसून शर्मा, नितिन रोकड़े, विहान दुर्गम, रामचन्द्र एरोला मौजूद रहे।