शर्मनाक हरकत: पहले करने दो सेक्स, फिर फिल्मों में दूंगा काम, इस मशहूर अभिनेत्री से प्रोडक्शन कंट्रोलर ने की डिमांड
शर्मनाक हरकत: पहले करने दो सेक्स, फिर फिल्मों में दूंगा काम, इस मशहूर अभिनेत्री से प्रोडक्शन कंट्रोलर ने की डिमांड
मुंबईः मराठी टीवी शो सहकुटुंब सहपरिवार की मशहूर एक्ट्रेस स्वाति भादवे ने शो के प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वपनिल लोखंडे पर काम देने के बदले सेक्स की डिमांड करने का आरोप लगाया है। स्वाति ने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में स्वाति का कहा है कि, ‘स्वपनिल लोखंडे (बंटी) ने मुझसे मेरा नंबर मांगा। इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पुणे में काम कर सकती हूं या नहीं। मैंने कहा हां मैं कहीं से भी काम कर सकती हूं।’स्वाति ने आगे बताया, ‘इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि जो उन्हें चाहिए क्या वो मैं उन्हें दे सकती हूं।
मैंने उन्हें कहा कि मैं उन्हें कमिशन दे दूंगी। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ और चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मेरे साथ फिजिकल रिलेशनशिप रखना चाहते हैं और फिर मुझे वह और काम देंगे। मैं उनकी बातें सुनकर शॉक्ड थी।’