जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही सहायक शिक्षकों ने की वेतन विसंगति के लिए आवाज बुलंद

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही सहायक शिक्षकों ने की वेतन विसंगति के लिए आवाज बुलंद


विदित है की प्रदेश में पिछले कई महीनों से सहायक शिक्षक अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर सरकार के जब से सरकार की 3 माह की रिपोर्ट प्रस्तुत हुई है सबसे सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव का आयोजन किया है इसी के तारतम्य में आज 11 दिसंबर को पूरे प्रदेश के सहायक शिक्षक आज हड़ताल में थे जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के समस्त प्राथमिक शाला आज शिक्षक विहीन दिखी,, जीपीएम जिले के समस्त सहायक शिक्षक आज गौरेला के पास जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किए, गोरिला ब्लॉक पेंड्रा ब्लॉक एवं मरवाही ब्लॉक के समस्त सहायक शिक्षकों ने भाग लिया पंडाल में भीड़ देखते ही बन रही थी जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी से आवाज भरते हुए कहा कि वेतन विसंगति की मांग सहायक शिक्षकों की जायज मांग है आज सहायक शिक्षकों को प्रतिमा कम से कम ₹18000 का नुकसान झेलना पड़ रहा है सरकार पल प्रतिपल सहायक शिक्षकों के साथ छल कर रही है 17 दिसंबर को कमेटी के द्वारा एक रिपोर्ट पेश की जानी है यदि उस रिपोर्ट में सहायक शिक्षकों के लिए संतुष्टि पूर्वक कुछ ना हुआ प्रिय अनिश्चितकालीन हड़ताल उग्र रूप धारण करेंगी श्री शर्मा ने सभी सहायक शिक्षकों को 13 दिसंबर को होने वाली विधानसभा घेराव के लिए रायपुर आने के लिए आग्रह भी किया साथ ही गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राठौर ने सभी सहायक शिक्षकों को एकजुट होने की सलाह दी और सभी को अपनी सलाह बंद रखने की सलाह दी वहीं दूसरी ओर र ब्लॉक के ओम प्रकाश सोनवानी ने , सभी साथियों को यह विश्वास दिलाया कि हमारी मांग जल्द से जल्द सरकार को पूरी करनी होगी हम किसी भी कार्यवाही से डरने वाले नहीं हैं हम अपने संगठन के प्रत्येक साथियों के साथ आखिरी तक खड़े हैं अंजाम चाहे जो भी हो मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मिश्रा ने अपने सभी सहायक शिक्षक बहनों एवं भाइयों को एकजुट होने की सलाह दी और यह बताया किससे एकजुटता के कारण ही हमारा संविलियन हुआ था और इसी एकजुटता की बदौलत छत्तीसगढ़ सरकार हमें जल्द से जल्द वेतन विसंगति भी दूर करके देगी विगत कई वर्षों से सहायक शिक्षक छाले जा रहे हैं, घड़ी आ गई है की आर पार की लड़ाई करें, समस्त सहायक शिक्षकों को प्रदेश के साथ अनिश्चितकालीन खड़े होने के लिए आग्रह किया उक्त बैठक की शुरुआत अजय चौधरी ने बलराम तिवारी ने अपने उद्बोधन से की साथ ही आज देखने वाली बात यह थी किसा एक शिक्षक फेडरेशन ने सर्वप्रथम देश में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करें तत्पश्चात अपना कार्यक्रम शुरू किया आज के इस कार्यक्रम में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से लगभग 900 सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे