कोरबा- वैष्णव समाज की दिवाली स्नेह मिलन समारोह दीपका में

कोरबा- वैष्णव समाज की दिवाली स्नेह मिलन समारोह दीपका में

कोरबा/रितिक वैष्णव : बैरागी वैष्णव जनसभा की ओर से 19 दिसंबर को सामुदायिक भवन सक्ति नगर दीपका में युवक युवती परिचय समारोह एवं दिवाली स्नेह मिलन समारोह के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । प्रणव वैष्णव ने बताया आयोजित बैठक में तय किया गया कि समुदायिक भवन सक्ति नगर दीपका में 19 दिसंबर को समारोह का आयोजन किया जाएगा।