बिलासपुर : खनिज विभाग ने वर्ष 2021 में अवैध खनिज एवं अवैध ट्रांसपोटेशन में सबसे अधिक कार्यवाही करके नया कीर्तिमान स्थापित किया

वर्ष 2021 में 65 लाख से ऊपर की पेनाल्टी वसूली कर बिलासपुर खनिज ने अवैध कार्यवाहीयों पर रोक लगाई ।

बिलासपुर खनिज ने वर्ष 2021 मेंअवैध खनिज एवं अवैध ट्रांसपोटेशन में सबसे अधिक कार्यवाही करके नया किर्तिमान स्थापित किया ।

(गोविन्द शर्मा की कलम से)

बिलासपुर-: बिलासपुर खनिज ने कार्यवाही का नया किर्तिमान रच दिया है अवैधानिक खनिज,अवैध ट्रांसपोर्टेशन से लगभग 65 लाख की राशि की पेनाल्टी वसूली की ।खनिज विभाग बिलासपुर इस समय कार्यवाही करने से कोई गुरेज नही कर रही है जैसे ही कोई शिकायत आई उस पर तुरंत एक्शन ले कर कार्यवाही करके पेनाल्टी लगाई । बिलासपुर खनिज ने वर्ष 2021 में 65 लाख रुपये से ऊपर की राशि पेनाल्टी के तौर पर वसुली करके सरकार के खजाने में जमा करवाया । बिलासपुर खनिज ने सीमित संसधानों के साथ इतनी बड़ी रकम सरकार के खजाने में जमा करवाई और अवैध खनिज एवं अवैध ट्रासंपोर्टशन पर कड़ी कार्यवाही करके रोक लगाने का काम किया है जिसकी तारीफ उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है ।