कटघोरा : तेज रफ्तार भारी वाहन ने फिर मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को लिया चपेट में,एक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत..

कटघोरा:तेज रफ्तार भारी वाहन ने फिर मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को लिया चपेट में,एक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत..

नगर में प्रशासनिक व्यवस्थाएं बेअसर,आएदिन हो रहे दर्दनाक सड़क हादसे।

कटघोरा:बीती रात्रि फिर तेज रफ्तार भारिवाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया,जिसमे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वही दूसरे को गम्भीर चोटें आई है जिसे प्राथमिकी इलाज हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई,एक युवा सीधे भारिवाहन के पहिये तले आ गया जिससे उसके सिर के चिथड़े उड़ गए।मौके पर उपस्थित पुलिस प्रशासन व लोगों ने मौका स्थिति को संभाला अन्यथा माहौल काफी गरम हो सकता था।दोनो युवक कटघोरा के वार्ड 2 तहसील भाठा के बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार करीबन 9:30 बजे की यह घटना बताई जा रही है जहां विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार भारिवाहन ने कटघोरा बस स्टेंड में शारदा होटल के ठीक सामने मोटरसाइकिल सवार कटघोरा तहसील भाठा निवासी अरविंद राजपूत व जावेद अली को अपनी चपेट में ले लिया,यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि अरविंद राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं जावेद अली गम्भीर चोटों के साथ घायल हो गया जिसे प्राथमिक ईलाज हेतु कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया बाद में कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी जैसे ही नगर फैली मौके पर आमजन का हुजूम लग गया,घटना को लेकर तहसील भाठा के युवाओं में भारी आक्रोश बना हुआ था, मौके पर उपस्थित एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी व थाना प्रभारी नवींन देवांगन एवम मौके पर उपस्थित लोगो ने युवाओं को समझाबुझा कर परिस्थितियों पर काबू किया।इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।करीबन एक घण्टे बाद माहौल शांत हुआ और स्थिति बहाल हुई।

यह कोई पहला सड़क हादसा नही था,जिसमे आमजन कुचला गया हो,ऐसे अनेकों हादसे सामने आ चुके हैं,पर नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन आजपर्यंत तक इन हादसों से निजात दिला पाने में असफल रहा है, लिहाजा नगर में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर आमजन के बीच भारी आक्रोश है।इससे पहले की घटनाओं में भी नगरवासियों ने भारिवाहनो पर रोक लगाने व नगर में ट्रैफिक पुलिस मुहैया कराने प्रसासन से गुहार लगाई थी,पर केवल आश्वासन मिला,सुविधा नही मिली।नतीजतन आज फिर भारिवाहन ने एक युवा की जान ले ली,आखिर कब तक प्रसासन की नाकामियों का खामियाजा आमजन व शहरवासी उठाते रहेंगे?

भारिवाहनो की आवाजाही के लिए सरकार ने बायपास की व्यवस्था की हुई है बावजूद भारिवाहनो का शहर के भीतर प्रवेश करना समझ से परे है।शहर का भीतरी हिस्सा भीड़भाड़ होने के साथ काफी संकुचित छेत्र है यहाँ सड़को पर बेतरतीब ढंग से वाहनों की पार्किंग भी बड़ा सबब बना रहता है।वर्तमान में अधूरा गौरवपथ भी हादसों को न्यौता देने मुह फाड़े खड़ा है दरअसल गौरवपथ में बने डिवाइडर के किनारों पर किसी तरह के सुरक्षा उपकरण व रेडियम नही लगाया गया है जिस वजह से यह रात के अंधेरे में स्पष्ट नजर नही आते है अगर समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है।