छत्तीसगढ़ : IPS दीपांशु को मिला ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज, प्रभाकर पाण्डेय बने कोरबा कमिश्नर, अनिल साहू MD टूरिज्म बोर्ड बनें…..

IPS दीपांशु को मिला ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज, प्रभाकर पाण्डेय बने कोरबा कमिश्नर, अनिल साहू MD टूरिज्म बोर्ड बनें…..

रायपुर : राज्य सरकार ने 16 आईएएस के साथ ही आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा का कद बढ़ाते हुए उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज दिया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली दफा किसी आईपीएस को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। इसी तरह बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है। इसमें आईएफएस अनिल साहू टूरिज्म बोर्ड के MD बनाये गए हैं। वहीं, अम्बिकापुर ननि कमिश्नर , प्रभाकर पाण्डेय को कोरबा कमिश्नर बनाया गया है। देखिये, आदेश-