छत्तीसगढ़ : TCP 24 की न्यूज़ एंकर महिमा शर्मा को तेलीबांधा तालाब में पत्रकार साथियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि…

TCP 24 की न्यूज़ एंकर महिमा शर्मा को तेलीबांधा तालाब में पत्रकार साथियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रायपुर : आज न्यूज़ एंकर महिमा शर्मा को जिले एवं प्रदेश स्तर के पत्रकार साथियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दुखद मौके पर TCP 24 के मेनेजिंग डायरेक्टर उमेर ढेबर, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और संपादक महेंद्र साहू समेत तमाम पत्रकारों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। उमेर ढेबर ने महिमा शर्मा के बारे में बताते हुए यह कहा कि उन्होंने संस्थान में बेहद बेहतरीन तरीके से अपनी कार्य शैली दिखाई थी और कुछ ही समय में सभी कामों को समझ कर बखूबी अपना दायित्व निभाया था। इस दुखद अवसर पर सभी पत्रकार साथी भावुक हो गए थे।

इसके बाद शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी महिमा शर्मा को याद करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उनके जाने पर शोक व्यक्त किया। आपको बता दें महिमा शर्मा मूलतः कटनी की रहने वाली थी जिनका निधन कल शाम एक सड़क हादसे में हो गया था। वे कल अपने भैया का जन्मदिन मनाने उनके घर भिलाई जा रही थी लेकिन रास्ते में कैंटीन हाइवे में सड़क खराब होने की वजह से उनकी गाडी स्लिप हो गयी और वे सड़क पर गिर गयी। तभी पीछे से आ रहे एक ऑइल टैंकर ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि लोगों को उन्हें बचाने का मौका ही नहीं मिला।

आज सुबह उनका परिवार भिलाई पहुंचा जिसके बाद उनका मृत शरीर देखकर वे बदहवास हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया जिसके बाद वे अपने गृह ग्राम की ओर रवाना हो गए। उनका अंतिम संस्कार कल कटनी के तैमूर में सुबह 11 बजे के आसपास किया जाएगा।

आज इस अवसर पर न्यूज़ वर्ल्ड के स्टेट हेड नितिन चौबे, न्यूज़ नेशन के स्टेट हेड अंकुश शर्मा, दबंग दुनिया के संपादक राजेश पांडेय, बंसल न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी, यासीन, एजाज अहमद, ग्रैंड न्यूज़ के पत्रकार अमित बाघ, बॉबी ठाकुर, ईटीवी भारत के पत्रकार सिद्धार्थ, अभिषेक सिंह, आईएनएच न्यूज़ से मोनिका दुबे, अनादि न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार भोजेन्द्र वर्मा, पंजाब केसरी स्टेट हेड शिवम दुबे, नवभारत टाइम्स के पत्रकार रोहित बर्मन, लल्लूराम.कॉम के पत्रकार सत्या राजपूत, पहुना.इन के जिला ब्यूरो हर्षित शर्मा, पत्रकार शशांक,न्यूज़ वर्ल्ड चैनल की पत्रकार निधि प्रसाद, न्यूज़ प्लस 21 के पत्रकार अविनाश चंद्रवंशी, ऋषभ दीवान सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।