गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार,कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद.
गौरेला पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार,कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद..
गौरेला पेंड्रा मरवाही/सुमित जालान- जिले की गौरेला पुलिस को बाइक चोरी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने अपने सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। कब्जे से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गौरेला में प्रार्थी शिव प्रकाश विश्वकर्मा द्वारा शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 जुलाई 2020 को उसके घर के अंदर खड़ी हुई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 10 एसी 8691 को रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कोविड-19 फैलने के कारण रिपोर्ट नहीं कराया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान साइबर सेल की टीम एवं गौरेला थाना की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही राजू टेकाम (28) पिता कपूरचंद निवासी खोडरी के पास से उक्त चोरी गई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स कीमती करीब 20000 को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में एक अन्य आरोपी संजय नैटी उर्फ पिंटू निवासी पटेरा टोला का फरार है जिसकी तलाश जारी है