जीपीएम पुलिस ने रोड दुर्घटना में घायल युवक को पहुँचाया अस्पताल
रितेश गुप्ता
जिला:-गौरेला पेंड्रा मरवाहीगौ
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कोरोना संक्रमण काल मे जहाँ जीपीएम जिले की पुलिस कम संसाधन और बल के साथ अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ कर रही है तो वही मानव सेवा के रूप में भी हरसंभव मदद करने से पीछे नही हट रही है।
ऐसे ही एक घटना में आज गौरेला थाने पदस्त आरक्षक भागवत गेंदले जो अपनी ड्यूटी कर गौरेला थाने से पेंड्रा अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में गुरुकुल कब्रिस्तान के सामने पेंड्रा निवासी रोशन मल्लानी जिनका रोड़ में अचानक जानवर आ जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया था जिसको देखते ही आरक्षक भागवत गेंदले ने मानवीयता का परिचय देते हुए अन्य राहगीरों की मदद से सेनेटोरियमअस्पताल पहुँचाया,घटना में सबसे अच्छी बात यही हुई कि कोई गंभीर हादसा नही हुआ
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस लगातार लोगो की सेवा कर मानव धर्म का पालन करते नजर आ रही है। इसका श्रेय जाता है पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को, जो समय-समय पर अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हमेशा मानव धर्म की सेवा हेतु प्रेरित करते हैं।