भारी बारिश की चेतावनी : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…. राजधानी रायपुर और बिलासपुर सहित इन 14 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश… देखिये कि-किन जिलों केलिए जारी हुआ है अलर्ट

रायपुर 30 जून 2020। छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। प्रदेश में कई हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में अगले कुछ घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार और जांजगीर जिलों में भारी बारिश होगी।

आपको बता दें कि प्रदेश में सुबह से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक कुछ घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश शुरू हो जायेगी।